Nepal Political Crisis: PM KP Sharma Oli की सिफारिश पर संसद भंग, April में Election | वनइंडिया हिंदी

2020-12-20 1,113

KATHMANDU: Nepal's embattled Prime Minister K P Sharma Oli on Sunday sprang a surprise on his rivals and got the President to dissolve Parliament, a controversial move amidst a prolonged tussle for power between him and former premier Pushpa Kamal Dahal “Prachanda”.

नेपाल में संसद को भंग कर दिया गया है. ओली सरकार की सिफारिश को स्वीकार करते हुए नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने देश की संसद को भंग कर दिया। इसके साथ ही नेपाल में अब मध्यावधि चुनावों की घोषणा भी कर दी गई है। अप्रैल में दो चरणों में चुनाव होंगे। राष्ट्रपति के अनुसार तीस अप्रैल और दस मई को चुनाव होना तय हुआ है। इस फैसले को जारी करते हुए राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञ्पति भी साझा की है जिसमें फ़ैसले के लिए संवैधानिक परंपराओं का हवाला दिया गया है।

#Nepal #KpSharmaOli #NepalParliament #OneindiaHindi

Videos similaires